बरेली, दिसम्बर 30 -- भमोरा। ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के गांव सिरोही की नई बस्ती में हनुमान मंदिर के सामने के ग्रामीण मुकेश राठौर, धर्मेश राठौर के मकान से लेकर जवर सिंह राठौर के घर तक करीब तीन सौ मीटर लंबी गली है। इसके दोनों तरफ 50 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां के सुखचैन सिंह राठौर, कमलेश कश्यप, मुलायम कश्यप, धनपत राठौर, गोविंद राठौर, ननकू राठौर, अवधेश राठौर आदि ने बताया कि 15 वर्ष पहले बाबा अमृत दास खाकी गांव के प्रधान बने तब उन्हीं ने उनकी गली में खड़ंजा बनवाया था। उस समय बनी नाली टूट गई। पानी का निकास नहीं होने से घरों का पानी गली में भरता रहा। डेढ़ महीने पहले गांव के मंदिर पर रामलीला का उद्घाटन करने आए विधायक को भी समस्या से अवगत कराया, वह आश्वासन देकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...