नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- देश के 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल हैं। ये ऐसा सेगमेंट भी है जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। इसमें कई पॉपुलर मॉडल जैसे किआ सिरोस, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, स्कोडा काइलक और टाटा नेक्सन समेत कई मॉडल शामिल हैं। इन SUVs में लग्जरी इंटीरियर और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, कार खरीदने वाले कई लोगों को इस बात का पता नहीं होता कि इनमें कितने लीटर का बूट स्पेस है। हम यहां इन्ही 5 SUVs के बूट स्पेस के बारे में बता रहे हैं।1. किआ सिरोस (Kia Syros)390 लीटर बूट कैपेसिटी किआ सिरोस में सभी कॉम्पैक्ट SUV में सबसे बड़ा बूट स्टोरेज दिया है। यह इस सेगमेंट में स्लाइडिंग सेकंड-रो सीटों वाली एकमात्र कार भी है, जो अपनी सबसे पीछे की स्थिति में भी 390-लीटर बूट में जगह देती है। साइड की रुकावटों के बावजूद, एक कम ऊंचाई वाला फ...