हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। गांव सिरोधन में हेपेटाइटिस के मरीजों को खोजने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। घर घर टीमों ने पहुंचकर हेपेटाइटिस के मरीज खोजें। वहीं, आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए कैंप लगाएंगे। जनपद में हेपेटाइटिस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब से पूर्व कई गांवों में हेपेटाइटिस के मरीज मिले हैं। जिनका जिला अस्पताल हापुड़ से इलाज शुरू हुआ है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास गांव सिरोधन में हेपेटाइटिस के मरीज होने की सूचना मिली है। जिस पर सीएमओ के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव में सर्वे किया। हेपेटाइटिस के लक्षणों वाले लोगों को खोजा गया। जिसकी जांच के लिए आज गुरूवार को स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि गांव में हेपेटाइटिस की जांच कराने के ...