नैनीताल, जुलाई 7 -- भवाली, संवाददाता। सिरोड़ी गांव की पूर्व ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट के 17 वर्षीय बेटे ऋतुराज सिंह बिष्ट की रविवार देर शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के समय वह घर पर अकेला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, जब देर शाम पूर्व प्रधान नीमा बिष्ट घर पहुंचीं तो उन्होंने बेटे ऋतुराज को घर में नहीं पाया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों की मदद से उसकी तलाश के दौरान ऋतुराज घर के एक कमरे में अचेत अवस्था में मिला। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। रात करीब 11 बजे कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कोतवाल मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम...