बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा खुर्जा नगर में सिरेमिक वेस्ट से विकसित पार्क ने देश के प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड में जीत दर्ज कर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। करीब पांच करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से 80 टन से अधिक सिरेमिक वेस्ट से विकसित इस पार्क को पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और सतत शहरी विकास को लेकर यह सम्मान मिला है। बीकेडीए उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा विकसित यह परियोजना औद्योगिक नगरी खुर्जा में सिरेमिक उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट के फिर से उपयोग का बेहतर उदाहरण है। पार्क के निर्माण में 80 टन से अधिक सिरेमिक वेस्ट का उपयोग किया गया है, जिससे औद्योगिक कचरे के निस्तारण की समस्या का समाधान हुआ है। साथ ही शहरवासियों को एक सुंदर, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक स्...