बगहा, फरवरी 13 -- योगापट्टी मनुआपुल, एसं एसं। सिरिसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा के पास बड़ी नहर में गुरुवार की दोपहर युवक का शव मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पर एसपी डॉ शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन की। साथ ही पुलिस अधिकारियों को कई एंगल पर जांच के निर्देश दिये। पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। इधर, उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं गई। एसपी ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया। टीम ने वहां से सैंपल इकट्ठा की। एसपी ने बताया कि कि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। आसपास के थानों और अन्य जिलों में भी जानकारी साझा की गई है...