औरैया, नवम्बर 15 -- ग्राम सिरियावा में माइनर की अधूरी सफाई को लेकर किसानों की बढ़ती नाराजगी आखिरकार आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बोले औरैया कालम के तहत प्रकाशित होते ही रंग लाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग हरकत में आया। विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि माइनर की सफाई कई स्थानों पर अधूरी छोड़ दी गई थी। जिससे रबी सीजन में सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा था। किसानों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते सफाई पूरी नहीं हुई तो खेतों तक पानी पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हिन्दुस्तान में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए एसडीओ आरएन शुक्ला, जूनियर इंजीनियर गजेंद्र सिंह के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने माइनर के अधूरे पड़े हिस्सों का विस्तृत निरीक्षण कर ठेकेदार ...