कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- चरवा थाने के सिरियावां कलां गांव में गुरुवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव होने का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिरियावां कलां गांव निवासी एहतेशाम ने बताया कि उसका पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। गुरुवार को दबंग उसी रंजिश के कारण लाठी-डंडा लेकर उसके घर पर चढ़ आए। दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। यही नहीं आरोप है कि आरोपितों ने घर में ईंट-पत्थर भी चलाए, जिससे घर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ और परिवार में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना के दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला और सुर्खियों में आ गया। वायरल वीडियो के आधार पर घटना को लेकर गांव में चर्चा तेज है। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ त...