मधुबनी, अप्रैल 8 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल सिरियापुर मोहन बाबा कुटी परिसर में सोमवार को सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सामूहिक उपनयन संस्कार में 25 बरुआ को एक साथ पंडित आचार्य सज्जन जी, संतोष चंद्र झा व विकास जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच उपनयन का संस्कार दिया गया। ब्रम्हर्षि विकास संस्थान मधुबनी द्वारा सम्पन्न इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सामूहिक उपनयन संस्कार में 25 बरुआ के सभी संबंधी व अन्य रिश्तेदारों ने भी भाग लिया। ब्रम्हर्षि विकास संस्थान के संरक्षक डा गिरीश पांडेय, अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी, भोला मिश्र, समीर पांडेय, श्याम नंदन ठाकुर, दिगंबर तिवारी, त्रिवेणी ठाकुर, राम पुनीत चौधरी, कृत नारायण चौधरी सहित अन्य ने इस कार्यक्रम भाग लिया। कार्यक्रम में जसो, महीना...