बदायूं, नवम्बर 20 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में मुख्य सड़क पर लंबे समय हो रहे जलभराव से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एकत्र होकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गांव के शाहिद हुसैन ने बताया कि पिछले कई महीनों से अंसारी बस्ती की मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान नहीं दे रहें हैं। रियासत हुसैन ने कहा कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार अंबियापुर ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। किशन लाल ने कहा कि सड़क पर जमा गंदा पानी बीमारियों को दावत दे रहा है। गांव के लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो...