रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर उन्हें सिरासीता नाला दर्शन के आयोजन की जानकारी दी। गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के सिरसी गांव में यह आयोजन तीन फरवरी को होने वाला है। लोगों ने डीसी से शोभायात्रा में सुविधा बहाल कराने का आग्रह किया। कहा कि पेयजल, अस्थाई शौचालय, टेंट, कुर्सी, टेबल, साउंड और विश्राम गृह की सुविधा बहाल कराई जाए। जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में अजय तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...