बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। 11 अगस्त को सिरारी के जनता हाईस्कूल परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि मेले में तीन कंपनियां भाग लेंगी और कुल 50 पदों पर बहाली की जाएगी। रोजगार मेला में आमदने प्राइवेट लिमिटेड, एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड और एलआइसी ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 30 हजार रुपए तक मासिक मानदेय मिलेगा। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदक का किसी भी सरकारी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी...