बिहारशरीफ, जून 7 -- सिरारी के पास हाईवा व हाइड्रा में भिड़ंत,हाईवा का चालक गंभीर दुर्घटना के कारण शेखपुरा - लखीसराय में दो घंटे गाड़ियों की आवाजाही प्रवाहित लोदीपुर के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरायी, चालक घायल फोटो 07 शेखपुरा 03 - सिरारी गांव के पास हादसे के बाद हाईवा और हाइड्रा वाहन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा - लखीसराय रोड में सिरारी गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार हाईवा और हाइड्रा की आमने - सामने भिड़़त हो गई। हादसे में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिरारी थाने की पुलिस ने कटर मशीन से दरबाजा काटकर बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल चालक लखीसराय के चंदपुरा गांव का सुबोध कुमार यादव है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षति...