बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- सिरारी के जनता हाईस्कूल में ग्रामीणों का हंगामा, बच्चों को जबरन भेजा घर शिक्षकों को भी लोग बाहर भेजने पर थे अमादा, पुलिस के आने पर शांत हुआ मामला कहा, बच्चों की पिटाई और शिक्षका से अभद्र व्यवहार के कारण स्कूल व गांव की हो रही बदनामी स्कूल के सभी शिक्षकों का सामूहिक तबादला करने की उठायी मांग फोटो 15 शेखपुरा 02 - सिरारी के जनता हाईस्कूल में गुरुवार को हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी के जनता हाईस्कूल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर बवाल काटा। बच्चों को जबरन घर भेज दिया। इतना ही नहीं नाराज लोग शिक्षकों को भी बाहर भेजने पर आमादा थे। लेकिन, पुलिस के पहुंचने के बाद लोग शांत हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चों को कमरे मे...