सहरसा, सितम्बर 1 -- सहरसा, संवाद सूत्र। कहरा प्रखंड क्षेत्र के बरियाही-दिवारी मुख्य मार्ग सिरादे में सिचाई विभाग के नहर पर बने पुल वर्षो से जर्जर अवस्था में है।लोग डर के साए में आर पार करते हैं।लेकिन संबंधित विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं है।यदि यही स्थिति यही बनी रही तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय ग्रामीण उमेश यादव बिरेन्द्र कुुुमार,रमेश यादव,दिनेश यादव,गणेश यादव,सुरेेश साह सहित अन्य लोगो ने बताया कि पुल की स्थिति काफी दयनीय है।इस होकर प्रतेक दिन भारी वाहन सहित सवारी गाड़ियों का आवाजाही रहता है।इस पुल से दिनभर बनगाँव, बरियाही,सुपौल,दरभंगा सहित अन्य रूटों की वाहन आते जाते रहते हैं।लेकिन विभाग की लापहरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतान पर सकता है।ग्रामीण स्तर से दर्जनों बार इसकी शिकायत विभाग को किया गया है।लेकिन इस पर कोई ध्यान ...