कौशाम्बी, फरवरी 1 -- पइंसा, हिन्दुस्तान सवांद सिराथू नगर पंचायत वार्ड चार हौलीपुर स्थित तालाब को पार्क बनाए जाने की नगर पंचायत अध्यक्ष ने मांग किया था। शानिवार को सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव और एसडीएम सिराथू अजेंद्र सिंह ने मौका मुआयना करते हुए तालाबी रकबे की पैमाइश शुरू करा दिया है। हौलीपर तालाब को पार्क बनाए जाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिख कर मांग की थी। मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वार्ड का होने के चलते तालाब का मौका मुआयना करने के लिए सीडीओ, एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी सिराथू भवेश शुक्ल शनिवार को मौके पर पहुंचे। जेई एमआई रामचंद्र यादव को तालाब की लंबाई, चौड़ाई नाप कर इस्टीमेट बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश सीडीओ ने दिया है। पैमाइश शुरू होने के बाद अब लोगों में उम्मीद जगी ह...