कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- सिराथू तहसील सभागार में शनिवार को तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार सिराथू अनंतराम अग्रवाल ने जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। सुनवाई करते हुए उन्होंने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने एवं तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लंबित न होने पाए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार अपर्णा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अतुल कुमार,...