कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- बंदे मातरम व भारत माता के जयकारों से गूंजा सिराथू कस्बा फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत सिराथू में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती अवसर पर एकता तिरंगा पथ यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष भोला यादव के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे जोश के साथ शामिल हुए। पथ यात्रा आदर्श नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार, सैनी रोड सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए लगभग चार किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा के दौरान लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए और डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गीतों पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। लोगों के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने ...