कौशाम्बी, जुलाई 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी विद्यालयों को बंद करने की कवायद तेज हो चुकी है। सिराथू के नौ विद्यालयों को पड़ोस के गांव के विद्यालयों से मर्ज किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय चिह्नित हो चुके हैं। विद्यालयों को मर्ज करने की कार्रवाई पर मुहर भी लग चुकी है। अब छात्रों को पढ़ने के लिए एक से डेढ़ किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। शासन ने उन सभी प्राइमरी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी किया है, जहां 50 से कम छात्र संख्या है। शासन का फरमान जारी होने के बाद बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी थी। सिराथू की बीईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सर्वे के बाद नौ विद्यालयों को चिह्नित किया है, जहां छात्रों की संख्या में 50 से कम है। इन विद्यालयों को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। विद्यालयों के छात्रों व शिक्...