कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- तहसील क्षेत्र सिराथू में जगह-जगह अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। तहसील मुख्यालय सिराथू में एसडीएम के नेतृत्व में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बाबास साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के गरीबों व अति पिछड़ों को समाज की दौड़ में शामिल करने के लिए बहुत सोच-समझकर संविधान का निर्माण किया है। मौजूदा समय में गरीबों व अति पिछड़ों को जो लाभ मिल रहा है वह बाबा साहब की ही देन है। इसके अलावा उन्होंने देश की स्थिति, परिस्थिति को देखते हुए संविधान में धाराओं का निर्माण किया है। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बाबा साहब की मूर्ति प...