कौशाम्बी, जुलाई 23 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को विकास खंड सिराथू के 16 विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी यू-डायस कोड जांच के बाद निरस्त करने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है। कार्रवाई से निजी विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सिराथू क्षेत्र में संचालित अवैध निजी विद्यालयों को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद भी विद्यालय संचालकों द्वारा यू डायस का कार्य पूरा नहीं कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान 16 विद्यालय बंद पाए गए। इसमें बीपी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल ककोढ़ा, जय गुरुदेव सुशीला देवी जूनियर हाईस्कूल, कन्हैया लाल जूनियर हाईस्कूल तेजवापुर कैनी, एम कांशीराम इंटर कॉ...