कौशाम्बी, मार्च 12 -- सिराथू एसडीएम ने मंगलवार को तहसील सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। इस दौरान सभी से जरुरी सहयोग मांगा। उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ ने कहा कि भाजपा, सपा,बसपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि 18 की आयु के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, विवाहित व म्रतकों का फॉर्म छह और आठ भरवाकर बूथ लेवल अधिकारी को दें। तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल ने बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ नाम बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह भी बूथों पर अपनी ओर से एक-एक पदाधिकारी नियुक्त करें, जिससे मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर किया जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायिक माज अख्तर,आरके निर्वाचन सुनील अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह, सौरभ सिंह...