चमोली, दिसम्बर 7 -- आदिबदरी तहसील के सिराणा गांव में पांडव लीला मंचन जारी है। वहीं आगामी 11 दिसंबर को गैंडा मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी प्रधान सिराणा अवतार सिंह ने दी। बताया कि क्षेत्र में पड़ रही सर्दी के बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक पांडव लीला मंचन को आ रहे हैं। अध्यक्ष नंदुली देवी आज आठ दिसंबर को भीम सैन गददा धारण , नौ दिसंबर गददा युद्ध ,10 दिसंबर को पांडव स्नान तथा 11 दिसंबर को मेले का समापन गैड़ा वध उपरांत सामूहिक भोज के साथ संपन्न होगा। वही विख के दूरस्थ ग्राम पंचायत पुनगांव के पूर्व प्रधान रेवत नेगी ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर से उनके गांव में भी पौराणिक पांडव लीला का मंचन हो रहा है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...