नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। भारत ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य था। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने ओवर में 9 चटकाए। उन्होंने दूसरी पारी में पंजा खोला और इंग्लैंड को 367 पर समेटा। सिराज ने सीरीज में पांच मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए, जो सर्वाधिक हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने 10 पारियों में सबसे ज्यादा 754 रन जोड़े। हालांकि, भारतीय ड्रेसिंग रूम में सिराज या गिल नहीं बल्कि 25 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का सिक्का चला। सुंदर ने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। सुंदर ने इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले और...