मंडी, जुलाई 21 -- हिमाचल प्रदेश में 30 जून की रात आई भीषण मानसूनी आपदा के बाद मंडी ज़िले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में हालात अब भी खराब बने हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिराज क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, लेकिन प्रदेश सरकार संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है और अब तक कोई ठोस राहत कार्य नहीं कर पाई। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के साथ-साथ सराज, करसोग, नाचन और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 30 सालों में हुआ विकास कुछ ही दिनों में मलबे में बदल गया। उन्होंने आगे कहा, "तबाही इतनी ज्यादा है कि आर्थिक मूल्यांकन में ही समय लगेगा। अब हमें एकजुट ...