नई दिल्ली, अगस्त 7 -- महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन कुछ भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई। यह सीरीज, आखिरी दिन के दिल थाम देने वाले अंत के बाद 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। तेंदुलकर ने 'अविश्वसनीय' मोहम्मद सिराज की तारीफ की, केएल राहुल के ऑफ स्टंप के आसपास अपने खेल को 'सटीक फ़ुटवर्क' के साथ कसने पर दाद दी, यशस्वी जायसवाल के शतकों, जज्बा और परिपक्वता की चर्चा की और शुभमन गिल के कप्तान के रूप में 'शांत और संयमित' रहने की भी तारीफ की। सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें वह क्रेडिट नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा, 'अविश्वसनीय, शानदार रुख। मैं उसके एटिट्यूड का कायल हूं। वह जैसे अपने पैरों को फैलाता है, उसे पसंद करता ह...