नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा। इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2024-25 में नोएडा के छात्र सिराज अरोरा ने इंटरनेशनल रैंक हासिल की है। दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर विंग्स के पांचवी कक्षा के छात्र सिराज ने कंप्यूटर साइंस ओलिंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त कर इंटरनेशनल ब्रोंज मैडल और प्रमाण पत्र हासिल किया। इस वर्ष के एसओएफ ओलंपियाड में 70 देशों के लगभग लाखों छात्रों ने भाग लिया, जिसमें नोएडा के 50355 से अधिक छात्र शामिल थे। प्रतिभागियों में इंडस वैली पब्लिक स्कूल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूल भी शामिल रहे। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...