बहराइच, मई 16 -- बहराइच/तेजवापुर। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक तेजवापुर का त्रैवार्षिक चुनाव पायनियर पब्लिक स्कूल में हुआ। अध्यक्ष पद पर लगातार पांची बार एम सिराजुद्दीन न्यूटन का चुना गया। मंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष मांडवी शाही और उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन निर्विरोध निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भूपेंद्र श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई गई। जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि शिक्षकों की समस्या व सम्मान पहली प्राथमिकता है। पायनियर पब्लिक स्कूल डायरेक्टर सैयद आसिफ किरमानी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। माध्यमिक शिक्षक संघ के मोहम्मद सादिक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...