कटिहार, दिसम्बर 6 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि गुरुवार की देर रात को प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत सिराजमनी में अचानक आग लगने से पांच परिवार के घर जले लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है। स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मी की सूझबूझ से कुछ ही घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में अग्निकांड से पीड़ित मो. आजम, ,नदीम, कबीर, सारफुल हक, शहीद अली आदि ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोगों की मदद से हमारे परिवार के बच्चे को घर से निकाल कर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया। घर के कुछ सामान ही निकाल पाए। घर में रखे समान कपड़े एवं अनार सहित अन्य सामान राख में तब्दील हो गया। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण इफ्तेखारूज्जमा ने अंचल पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिया जाए। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामस...