गंगापार, जून 1 -- मेजा तहसील के ग्राम पंचायत सिरहिर में इस समय पेयजल का संकट गंभीर रूप ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, हमारे गांव में एक छोटी पेयजल सप्लाई टंकी लगी है जहां पर टोटी लगी है वहां पर पानी के लिए ग्रामीणों को बाल्टी लेकर अपने नंबर का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। तब कहीं पीने को बाल्टी भर पानी मिल पा रहा है। वही पानी को ग्रामीणों में आए दिन आपस में नंबर को लेकर कहा सुनी तू तू मैं मैं भी हो जाता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे गांव में यही एक पेयजल की सुविधा है जिसके चलते भारी भीड़ इकट्ठा होती है। ग्रामीण चिलचिलाती धूप में साइकिल पर डिब्बा और बाल्टी लाद कर ले जाते हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेयजल की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है ता कि, लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल ...