संभल, जुलाई 7 -- सिरसी, संभल। नगर पंचायत सिरसी मे पड़ रहीं भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है।रात भर हुई भारी वर्षा से तापमान मे काफी गिरावट हुई है।जिससे लोगो को काफी हद तक राहत मिली है। सोमवार की रात्रि मे आयी वर्षा से मौसम सुहावना हो गया। वही उमस भरी गर्मी से निजात मिली। रविवार को गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये लोग पसीना पसीना रहे।किसानों को काफी राहत मिली है गन्ने की खेती जो कि सूख रहीं थी रात आयी भारी वर्षा से लेलाहाने लगी है। धान की फसल को भी बहुत फायदा मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...