संभल, जुलाई 27 -- नगर पंचायत सिरसी की विद्युत व्यवस्था पिछले कई दिनों से पूरी तरह चरमराई हुई है। शनिवार को स्थिति और गंभीर हो गई जब दोपहर 2 बजे से बिजली गुल हो गई और खबर लिखे जाने तक बिजली रविवार सुबह तक नहीं लौटी थी। बिजली न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी में रात गुजारनी पड़ी। पंखे बंद, कूलर खामोश और इन्वर्टर जवाब दे गए। कई इलाकों में पीने का पानी तक नहीं मिल पाया, लोग एक-एक बूंद को तरसते नजर आए। बताया गया कि सिरसी रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आ गई है। पैनल फटने या खराब हो जाने के कारण आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन समय पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ, जिससे लोगों में गहरा रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...