संभल, मई 8 -- सिरसी के प्राथमिक विद्यालय उत्तरी सिरसी में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आयुष सचिव उत्तर प्रदेश, आयुष मिशन निदेशक, होम्योपैथिक निदेशक लखनऊ और मंडलीय अधीक्षक मुरादाबाद डॉ. अरुणा गौतम के निर्देशानुसार और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी संभल डॉ. अंजू सिंगला के आदेश पर किया गया। शिविर में कुल 120 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 66 महिलाएं और 54 पुरुष शामिल थे। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गई और उन्हें पौष्टिक भोजन, प्रोटीनयुक्त आहार, साग-सब्जियों, शरीर की सफाई, व्यायाम और योग करने की सलाह दी गई। शिविर में चर्म रोग, नेत्र रोग, मस्तिष्क रोग, पेट के रोग, और कान-नाक-गला संबंधी रोगों के मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा रा...