संभल, नवम्बर 27 -- नगर पंचायत सिरसी में हाईटेंशन लाइनों का करंट दौड़ने के कारण दो मुख्य मार्गों सिरसी-बिलारी रोड और मर्कुबपुर रोड की स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं। इस कारण रात में सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं और राहगीरों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को नगर पंचायत चेयरमैन कौसर अब्बास ने बिजली विभाग के एसडीओ गनेश कुमार गुप्ता और जेई रोहित कुमार को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सिरसी-बिलारी रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ने से सभी लाइटें एक साथ खराब हो गईं। वहीं मर्कुबपुर रोड की लाइटें भी लंबे समय से बंद पड़ी हैं, क्योंकि नगर पंचायत द्वारा स्थापित पोलों पर बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन डाल दी। जिससे लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। चेयरमैन अब्बास ने मौके पर निरीक्षण कर...