संभल, अक्टूबर 29 -- नगर पंचायत में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट सिंघा तालाब को लेकर नागरिकों और सभासदों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तालाब को अवैध रूप से पाटा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिरसी और आसपास के गांवों का वर्षा जल वर्षों से इसी तालाब के माध्यम से रेलवे पुल के नीचे से होकर शोध नदी में जाता है। यदि तालाब पाट दिया गया तो जल निकासी अवरुद्ध हो जाएगी और बस्ती में पानी भरने की स्थिति बन जाएगी। सभासदों और नागरिकों ने प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी जताई। भाजपा नेता डॉ. विमल सिंह सैनी ने कहा कि यह तालाब सदियों पुराना है और यहां पर कश्यप समाज द्वारा सिंघाड़े और मछलियों का पालन किया जाता रहा है। इसके बा...