संभल, सितम्बर 23 -- मोहल्ला शर्कीसादात स्थित इमामबाड़े में स्व. शहवार फात्मा के चेहलुम के अवसर पर मजलिस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मीर सादिक सिरसीवी पुत्र मुमताज़ हैदर के तत्वावधान में संपन्न हुआ। मजलिस की शुरुआत मर्सिया खानी से हुई, जिसे असद अब्बास और उनके साथियों ने पेश किया। पेशखानी में अली सल्लमहु, मोहम्मद मेहदी, हादी सिरसीवी, डॉक्टर मुस्तकीम, शारिब बाक़री, नश्तर सिरसीवी, नय्यर अब्बास बिजनौर और हिंदुस्तान के मशहूर शायर मीर नजीर बाक़री ने अपने कलाम पेश किए। संचालन की जिम्मेदारी हसन मेहदी सिरसीवी ने निभाई। मजलिस को मुंबई से आए मौलाना शाहिद हसन रिज़वी ने अपने खास अंदाज़ में खिताब किया। उन्होंने फजाइले एहलेबैत और करबला के मसाईब बयान करते हुए लोगों को भावविभोर कर दिया। मजलिस के समापन पर फातिहा खानी की गई और मुल्क में अमन व शांति...