संभल, अक्टूबर 9 -- नगर पंचायत सिरसी में बुधवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा वाल्मीकि कालोनी से प्रारंभ की गई। जिसका शुभारंभ चेयरमैन कौसर अब्बास ने किया। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि, राधा कृष्ण रूपी कलाकार व गतका खेलते कलाकार आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा कस्बा के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस दौरान आदित्यवीर रस्तोगी, आशिक अब्बास, रामकिशोर, दर्शन लाल, सौरभ कुमार, अनुज, संजय, राहुल, भूरेलाल, सोनू, मोनू, सुधीश, अमित, बंटी, अरुण, सोमपाल, बिल्लू, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...