संभल, जुलाई 16 -- थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के सिरसी कस्बे में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात सहित लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने मेहनत कर पाई पाई जोड़ कर रखा था। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। क्षेत्र के चौधरियन वार्ड नंबर आठ निवासी तुलाराम ने बताया कि वह रात्रि में छत पर सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी ममता देवी और बच्चे नीचे गेट के पास सो रहे थे। रात के अंधेरे में चोर छत के रास्ते जीना उतारकर घर में दाखिल हुए और कमरे का दरवाजा खोलकर सेफ को तोड़ दिया। जब सुबह तुलाराम जंगल जाने के लिए उठे, तो उन्हें घर में बैग और सामान बिखरा मिला। कमरे में जाकर देखा तो सेफ खुली पड़ी थी, और सारा सामा...