संभल, सितम्बर 8 -- थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम फूलसिंहा में सोमवार को पंचायत भवन में राशन कार्ड की यूनिट जोड़ने और कटवाने को लेकर बुलाई गई बैठक मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पंचायत भवन में राशन कार्ड से संबंधित मामलों को लेकर ग्रामीणों की बैठक चल रही थी। आरोप है कि शमा पत्नी अखलाक ने पंचायत में ही अमीर अहमद पुत्र अली अहमद को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। तभी मुशर्रफ पुत्र हुसैन बख्श, श्याम और शाएबे आलम पुत्र अखलाक पुत्र महमूद ने मिलकर अमीर अहमद से मारपीट कर दी। मारपीट में अमीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना हजरत नगर गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल संभल भेजा। इस घटना के संबंध में दूसरे पक्ष की उम्में तमीम पत्नी अमीर अहमद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपिय...