संभल, अक्टूबर 3 -- नगर पंचायत में दो अक्तूबर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अध्यक्ष कौसर अब्बास ने प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया और गांधीजी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों और सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सभासदों व सफाई मित्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। अध्यक्ष ने कहा कि "गंदगी से आज़ादी ही सच्ची आज़ादी है, तभी भारत स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा।" कार्यक्रम में वार्ड सभासद आदित्य वीर रस्तोगी, ओला, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद खुर्शीद, सद्दू हुसैन, कयामुद्दीन, भूखंड सिंह सैनी, मोहम्मद शाहिर, आशिक अब्बास, इनामुल हक, इरफान ह...