संभल, जुलाई 5 -- संभल-मुरादाबाद मार्ग के चौड़ीकरण और अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा चिन्हित किए गए स्थलों से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में सिरसी में मार्ग के किनारे स्थित एक मजार की दीवार को उसके जिम्मेदारों द्वारा स्वयं पीछे करके हटा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर (JE) ने बताया कि मजार की दीवार सड़क चौड़ीकरण के दायरे में लगभग दो फीट तक आ रही थी। इस संबंध में सूचना मिलने पर मजार की इंतेजामिया कमेटी ने समय रहते समझदारी और सहयोग का परिचय देते हुए दीवार को स्वेच्छा से हटा लिया और पीछे कर पुनर्निर्माण किया। दूसरी ओर, संभल-मुरादाबाद मार्ग पर ही स्थित दादा मखदूम साहब की मजार के सामने, सक्को वाले बाग़ के पास स्थित कब्रिस्तान की दीवार को भी अतिक्रमण की श्रेणी में चिन्हित किया गया ह...