संभल, नवम्बर 18 -- आदित्य वीर रस्तोगी के निवास पर सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और उत्साह व्यक्त किया। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जाति और धर्म के आधार पर शोषण की राजनीति होती रही, लेकिन वर्तमान सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करते हुए हर वर्ग को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया है। विधायक ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत जनता के विश्वास और केंद्र-राज्य सरकारों की सफल नीतियों का प्रमाण ...