संभल, जुलाई 6 -- सिरसी। नगर पंचायत सिरसी में नौ मुहर्रम के मौके पर अकीदतमंदों की भारी भीड़ और ग़मगीन माहौल के बीच दो विशाल जुलूसों में अलम व ताबूत शानो-शौकत से शामिल किए गए। पूरा शहर 'या हुसैन, 'या अली मौला, 'या अब्बास की सदाओं से गूंज उठा। चारों ओर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के शहीदों की याद में मातमी वातावरण व्याप्त रहा। करबला शर्की सादात स्थित हज़रत ज़ैनब, हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम और शहज़ादी फातिमा ज़हरा सलामुल्ला अलैहा की दरगाहों पर अकीदतमंदों ने गहरी श्रद्धा के साथ मंजरकशी की। करबला के बहत्तर शहीदों की याद में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें सभल, मुरादाबाद और आस-पास के गांवों के सभी धर्म और जातियों के लोग शामिल हुए। सड़कों के दोनों ओर चार कुंतल सरसों के तेल से तीन हज़ार मिट्टी के दीये जलाए गए, जो सूर्यास्त से फज्र की नमाज़ तक...