संभल, सितम्बर 9 -- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी में सोमवार शाम डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। छात्र बाइक से संभल में बहन के घर जा रहा था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। असमोली थाना क्षेत्र के गांव गरवारा मिलक निवासी निखिल गुप्ता (22) पुत्र मुनीष गुप्ता बाइक से संभल बहन के घर आ रहा था। जैसे ही वह सिरसी स्थित स्टेट बैंक के सामने पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन फानन में चेयरमैन ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंच गए। सू...