संभल, नवम्बर 12 -- कस्बे में मजारूल पहलवान के सामने उत्तरी स्कूल के निकट रखा ट्रांसफार्मर लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे से गुजर रही पेयजल पाइपलाइन पिछले कई महीनों से लीकेज कर रही है, जिससे न सिर्फ पानी की बर्बादी हो रही है बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है। नगर पंचायत सिरसी ने इस स्थिति को देखते हुए मरम्मत कार्य कराने हेतु विद्युत विभाग को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि ट्रांसफार्मर को अस्थायी रूप से हटाकर पाइपलाइन की मरम्मत की जाए और कार्य पूरा होने पर ट्रांसफार्मर को उसी स्थान पर पुनः स्थापित किया जाए। नगर पंचायत चेयरमैन कौसर अब्बास ने बताया कि ठीक ट्रांसफार्मर के नीचे से पेयजल पाइपलाइन लीकेज हो रही है। लगातार पानी बहने से सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई है। इस मार्ग से रोजाना कई स्कूलों के बच्चे और...