संभल, अगस्त 15 -- कस्बे में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को मुहल्ला शर्की में 12 वर्षीय तफ़ज्जुल पुत्र सलीम रज़ा अपने ननिहाल आया हुआ था। अमरूद के पेड़ के पास खड़े तफ़ज्जुल पर अचानक एक बंदर ने हमला कर दिया और उसे कई जगह काटकर घायल कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और उसे बंदरों के झुंड से बचाया। पीड़ितों व मोहल्लेवासियों ने चेयरमैन कौसर अब्बास से गुहार लगाई है कि तुरंत बंदरों को पकड़वाने की स्थाई व्यवस्था की जाए। मोहल्ले के मेहताब हुसैन, नदीम एसएसओ, दरोगा शमीम हैदर, दरोगा इरफान हैदर, शाने हैदर, शबलू, रहबर, तनवीर लाइनमैन, मास्टर मुस्तफा, वकार हुसैन जलाल, हसन अब्बास समेत सभी निवासियों ने एक स्वर में बंदर आतंक से मुक्ति की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...