संभल, अगस्त 6 -- नगर पंचायत में मंगलवार को मुहर्रम के अवसर पर कदीमी परंपरा के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में शबिहे ज़ुल्जनाह और हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के शबिहे अलम के दो अलग-अलग जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों में स्थानीय अंजुमनों ने गमगीन मातम करते हुए नौहा ख्वानी की। पहली मजलिस का आयोजन मुख्तार हुसैन के अज़ाखाने में किया गया, जिसमें मर्सिया खावर राजा और उनके साथियों ने पढ़ा। मजलिस को प्रसिद्ध शायर और प्रवक्ता मारूफ सिरसीवी ने संबोधित किया। इसके उपरांत शबिहे ज़ुल्जनाह का जुलूस निकाला गया, जो अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ इमामबाड़ा मोहल्ला दालान में जाकर समाप्त हुआ। वहीं, दूसरी मजलिस मौ लईक मतवाली के अज़ाखाने में आयोजित की गई, जिसमें मर्सिया लाईक हैदर (सैद नगली) ने पढ़ा, और मजलिस को मौलाना महजर अली ने खिताब किया। मजलिस के...