संभल, जुलाई 16 -- नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला गर्बी स्थित ईमामबाड़ा में मंगलवार रात एक भव्य शब्बेदारी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन गौहर-ए-अज़ा के तत्वावधान में किया गया, जिसमें शहर की विभिन्न अंजुमनों ने भाग लिया और अपने-अपने अंदाज़ में सोज़, सलाम और मर्सिए पेश किए। अंजुमन गौहर-ए-अज़ा ने कलाम पेश कर कहा कि, खंजर से रु-ब-रू है, नेज़े पा है निगाहें, तशरीही लिख रहा है, एक सज्दा ला फताह की। वहीं अंजुमन हैदरी हुरमुला ने कलाम पढ़ते हुए कहा कि पहले तो तीर तोड़ा, फिर उसको तोड़ डाला, हालत खराब कर दी असगर ने हुरमुला की। कार्यक्रम का संचालन ज़मन सिरसीवी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संभल से पधारे डॉ. नसीमुज्ज़फर बाक़री उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंजुमन हुसैनी, ज़ुल्फ़ेकारे हैदरी, हाशमी, मुहाफ़िज़-ए-अज़ा, गुलदस्ता-ए-हैदरी, ब...