संभल, जून 8 -- नगर पंचायत सिरसी व आस-पास के क्षेत्र में ईद उल अज़हा का पर्व बड़े ही अदब वा एहतराम के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। शनिवार को सिरसी में मस्जिदों व ईदगाहों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद में देश की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगी गई। ईदगाह मोहल्ला शर्की सादात पर मौलाना मीसम अब्बास मुजफ्फरनगर ने ईद का खुत्बा बयान करते हुए कहा कि हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे हजरत इस्माइल को ख्वाब में जिबहा करते हुए देखा था। लगातार तीन दिन यह ख्वाब हजरत इब्राहिम को आता रहा तब हजरत इब्राहिम ने अपने ख्वाब को सच करने के लिए अपने बेटे को जिबहा करने के लिए एक मैदान में ले गए। अल्लाह ने हजरत इब्राहिम की कुर्बानी को कबूल कर लिया। मौलाना एहतेशाम अली नकवी ने कहा कि जानवरों का ओज खुले में ना डालें और सभी धर्म समान है किसी की भावना को ठेस न पहु...