संभल, मई 23 -- संभल-मुरादाबाद मार्ग पर गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई। एसडीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी और नगर पंचायत की संयुक्त कार्रवाई के तहत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्राउंड के सामने स्थित दुर्गा मंदिर से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई। जेसीबी की मदद से दुकानों और घरों के आगे बने स्लैब, छज्जे और पक्के ढांचे हटाए गए। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया और कहा कि यदि अतिक्रमण हटाया जाना है तो वह एक बार में और निष्पक्ष ढंग से किया जाए, ताकि किसी प्रकार की पक्षपात की आशंका न रहे। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर, पीडब्ल्यूडी के जेई, नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्...